= उपचार के लिए ले जाया गया रेस्क्यू सेंटर रानीबाग
= आपसी संघर्ष में घायल होने का अंदेशा
(((अंकित सुयाल/कुबेर जीना/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे मर्नसा गांव के समीप गुलदार का शावक घायल अवस्था में मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर और वन विभाग की टीम ने गुलदार के शावक को उपचार के लिए रेस्क्यू सेंटर रानीबाग भेज दिया है। वन विभाग के कर्मचारियों के अनुसार प्रथम दृष्टया गुलदार के शावक के आपसी संघर्ष में घायल होने की संभावना है।
शनिवार को हाइवे से सटे मर्नसा गांव के समीप झाड़ियों में स्थानीय अजय जीना, सचिन जीना, मुकेश जीना व राहुल ने गुलदार के शावक को पड़ा देखा। वह घायल घायल अवस्था में था। सूचना वन विभाग को दी गई। गुलदार के शावक के पड़े होने की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए। सूचना पर वन रक्षक ललित मोहन भोर्याल मय टीम मौके पर पहुंचे। वनरक्षक के अनुसार गुलदार का शावक करीब छह माह का प्रतीत हो रहा है। संभवत आपसी संघर्ष में गुलदार के घायल होने का अनुमान है। वनरक्षक के अनुसार गुलदार को उपचार के लिए रानीबाग (हल्द्वानी) स्थित रेस्क्यू सेंटर भेजा जा रहा है।