= अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद के बॉर्डर पर शुरू हुई आरटीपीसीआर जांच
= पहले दिन 220 लोगों के जुटाए स्वैब के नमूने
= शारीरिक दूरी व मास्क लगाने को किया जागरूक

(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा/भीम बिष्ट की रिपोर्ट)

ओमिक्रोन की दस्तक के साथ ही कोरोना वारियर्स एक बार फिर बॉर्डर पर मुस्ताक हो गए हैं। अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर भुजान क्षेत्र में आरटीपीसीआर जांच के जरिए स्वैब के नमूने जुटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। बिना जांच के किसी को भी पहाड़ चढ़ने की अनुमति नहीं दी जा रही। संक्रमण की रोकथाम को लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की देश में दस्तक के साथ स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर स्थित भुजान क्षेत्र में एक बार फिर जांच टीम ने तंबू गाड़ दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम पहाड़ चढ़ने वालों तथा स्थानीय लोगों की आरटीपीसीआर जांच कर स्वैब के नमूने जुटाने में जुट गए हैं। शुक्रवार को डा. कार्तिक रैना के नेतृत्व में विभागीय टीम ने पर्वतीय क्षेत्रों को आवाजाही कर रहे करीब 220 लोगों के आरटीपीसीआर जांच कर स्वैब के नमूने जुटाए। बिना जांच के किसी को भी पहाड़ चढ़ने की अनुमति नहीं दी जा रही है। जांच के साथ ही लोगों का नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि पंजीकृत किया जा रहा है। डा. कार्तिक रैना के अनुसार लोगों को संक्रमण की रोकथाम को जागरूक करने के साथ ही शारीरिक दूरी के नियम तथा मास्क लगाने की जानकारी भी दी जा रही है। इस दौरान कविता बिष्ट, हरगोविंद, भुवन जोशी, देवेंद्र सिंह रावत, चेतन जोशी आदि मौजूद रहे।