= नारेबाजी कर पुतला किया आग के हवाले
= जगह-जगह गड्ढे व जलभराव से व्यवसाय हो रहा प्रभावित
= वाहन चालकों को भी उठाना पड़ रहा है नुकसान
(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/पंकज नेगी/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे की बदहाली से आखिरकार व्यापारियों का सब्र जवाब दे गया। दुकानों के आगे जगह जगह लगे मलबे के ढेर व हाईवे की बदहाली से परेशान व्यापारियों ने एनएच प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर गुबार निकाला। बाद में पुतला आग के हवाले किया।
हाईवे पर स्थित चमडिया क्षेत्र के व्यापारियों ने गुरुवार को एनएच के खिलाफ हाईवे पर नारेबाजी की।प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज नेगी के नेतृत्व में व्यापारियों ने एनएच पर उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि आपदा को एक माह से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद एनएच जगह-जगह खस्ताहाल है। भोर्या बैंड, पाडली, निगलाट, दोपांखी, चमडिया, लोहाली, जौरासी, काकडीघाट आदि क्षेत्रों में हाईवे बदहाल है। दुकानों के आगे जलभराव होने व मलबा जमा होने से पर्यटक भी रुकने को तैयार नहीं है। ऐसे में व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। पूर्व में कोरोना की मार से व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ा है अब एनएच की उपेक्षा से व्यवसाय चरमरा गया है। वाहन स्वामियों को भी नुकसान पर नुकसान उठाना पड़ रहा है कई वाहनों में तकनीकी खराबी आ रही है जगह-जगह गड्ढे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं बावजूद एनएच विभाग सुनने को तैयार नहीं है। दो टूक चेताया कि यदि जल्द एनएच को दुरुस्त नहीं किया गया तो फिर संबंधित विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया जाएगा। बाद में एनएच प्रशासन का पुतला आग के हवाले किया गया। इस दौरान व्यापारी नेता वीरेंद्र बिष्ट, कमलेश नेगी, रघुवीर सिंह, धीरज बोरा, भास्कर जोशी, केसर सिंह बिष्ट, नंदन सिंह नेगी, योगी बिष्ट, विनोद सिंह, कमल नेगी आदि मौजूद रहे।