= 15 लाख रुपये से शुरू हुआ मरम्मत का कार्य
= स्थानीय लोगों ने जताई खुशी

(((हल्द्वानी से उदित चौधरी/संजय चौधरी की रिपोर्ट)))

रानीबाग गांव को जाने वाली सड़क अब नए लुक में नजर आएगी इसके लिए विधायक व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने 15 लाख रुपये की स्वीकृति दे दी है। सड़क का पुनर्निर्माण कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों ने खुशी जताई है।

मुख्य हाइवे से रानीबाग के करीब सत्तर से ज्यादा परिवारों को जोड़ने वाली सड़क वर्षों से बदहाल हालत में थी। कई बार लोग मांग उठाते रहे पर कोई सुनवाई नहीं हुई। बीते दिनों हुई बारिश से रोड और खस्ताहाल हो गई। जिससे जगह जगह दुर्घटना का खतरा बढ़ गया। स्थानीय लोगों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क की बदहाली व पुनर्निर्माण कार्य की मांग विधायक व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के आगे रखी। समस्या को सुन कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने सड़क के पुनर्निर्माण के लिए लगभग 15 लाख रुपए की स्वीकृति दी। बुधवार को बकायदा सड़क पुनर्निर्माण का श्रीगणेश भी कर दिया गया। रोड का पुनर्निर्माण होने से अब रानीबाग के गांव के लोगों को लाभ मिल सकेगा। वहीं दुर्घटना का खतरा भी कम होगा। रोड पुनर्निर्माण होने से स्थानीय लोगों ने खुशी जताई है।