= यातायात पुलिस की तैनाती की मांग
= दिन भर जाम लगने से स्थानीय लोग परेशान
(((सुनील मेहरा/पंकज नेगी/अंकित सुयाल/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित खैरना, गरमपानी बाजार में जाम आम हो गया। सुबह से शाम तक जाम लगने से स्थानीय लोग परेशान हैं। पैदल आवाजाही करने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने यातायात पुलिस की तैनाती की मांग उठाई है। चेताया भी है कि यदि उपेक्षा की गई तो फिर सड़क पर उतर आंदोलन शुरू किया जाएगा।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर जाम से व्यवस्थाएं बिगड़ती जा रही हैं। खैरना गरमपानी बाजार क्षेत्र में वाहनों की कतार लगने से लोग परेशान हैं। आवाजाही करने वाले स्कूली नौनिहाल व राहगीर भी परेशान हैं। बाजार क्षेत्र में वाहनों की कतार लगने से दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है। रोजाना कई घंटे जाम लगने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
हाईवे जगह जगह बदहाल है जिस कारण भी जाम एक बड़ी समस्या बन चुका है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। व्यापारी नेता गजेंद्र सिंह नेगी, विरेंद्र बिष्ट, पूरन लाल साह, दलीप सिंह, पंकज नेगी, रघुराज सिंह,सुनील मेहरा,भीम सिंह आदि लोगों ने खैरना चौराहे के समीप यातायात पुलिस की तैनाती किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। दो टूक चेताया है कि यदि उपेक्षा की गई तो फिर सड़क पर उतर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।