= गांव गांव पहुंच रहे फेरी लगाने वाले
= निर्माण कार्यों से जुड़े मजदूरो की भी बढ़ने लगी संख्या
= लोग बोले – सत्यापन होगा तो आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो कि नहीं हो सकेगी घुसपैठ
(((अंकित सुयाल/कुबेर जीना/भीम बिष्ट की रिपोर्ट)))
बाहरी क्षेत्रों से पहुंच रहे मजदूर वर्ग व फेरी लगाने वालों के सत्यापन की पुरजोर मांग उठी है। लोगों ने बाहरी क्षेत्रों से पहुंच रहे लोगों का समय पर सत्यापन किए जाने की मांग की है ताकि समय पर कोई भी घटना से बचा जा सके साथ ही आपराधिक प्रवृत्ति के लोग गांवों में प्रवेश न कर पाए।
गांवो में फेरीवालो तथा मजदूरों की बढ़ती संख्या से लोग आशंकित है।बाहरी क्षेत्रो से बिना सत्यापन ही गांवों में फेरी वाले घुम रहे है जबकि बाहरी क्षेत्रो से मजदूर भी में पहुंच रहे है। पूर्व में कई गांव में हुई चोरियों का खुलासा भी नहीं हो सका है ऐसे में एक बार फिर बिना सत्यापन के बाहरी लोग गांव में घूम रहे हैं जिससे लोगो में दहशत बनी हुई है। व्यापारी नेता मदन सुयाल का कहना है कि बाहरी लोगों के बिना सत्यापन क्षेत्र में पहुंचने से कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है। व्यापारी नेता ने पुलिस प्रशासन से बाहरी क्षेत्रों से पहुंच रहे लोगों का सत्यापन किए जाने की मांग उठाई है ताकि भविष्य में किसी भी घटना से बचा जा सके।