= शहीद सम्मान यात्रा के तहत शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित
= कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत तथा सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी रहे मौजूद
(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))
शहीद सम्मान यात्रा समारोह के तहत जनपद के 56 व अल्मोडा जनपद के 3 शहीद सैनिको के परिजनों को अंगवस्त्र व ताम्रपत्र से रामलीला मैदान मे आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। इससे पूर्व अतिथियो ने शहीद सैनिक स्मारक में शहीद सैनिकों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी।
कार्यकम को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश की रक्षा के लिए उत्तराखण्ड के वीरों ने अपने जीवन का बलिदान कर क्षेत्र व प्रदेश का मान गौरवाविंत किया है। उन्होनेे सभी शहीदों को नमन करते हुए कहा की वीर नारियों एवं उनके परिजनों के साथ सरकार हमेशा खडी है। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जनपद नैनीताल में 56 अमर शहीदों सैनिको ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है तथा उनके त्याग एवं बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने वीर शहीद सैनिकों के माता-पिता को नमन किया, जिन्होंने ऐसे वीर सैनिकों को जन्म दिया। उन्होने कहा कि सैनिकों के कल्याण के लिए राज्य सरकार कई योजनायें संचालित कर रही है तथा राज्य सरकार द्वारा सैनिको के सम्मान में देहरादून में सैन्यधाम बनाया जा रहा है जहां पर शहीद सैनिको के घर-आंगन की पवित्र मिट्टी ले जायी जा रही है। कहा प्रदेश के 1734 शहीदों के घर -आंगन की पवित्र मिटटी से सैन्यधाम का निर्माण किया जा रहा है। इससे पूर्व नूपुर कला केंद्र हल्द्वानी, जीजीआईसी व सिंथिया कॉलेज के नौनिहालों ने वंदना के साथ ही देश भक्ति गीत व नाटक प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में क्षेत्र के कई पूर्व सैनिक व गणमान्य नागरिकों ने भागीदारी की।