= बुनियाद की सुरक्षा दीवार कोसी के उफान ने की ध्वस्त
= गहरी होती दरारें कर रही बडे़ खतरे की ओर इशारा
= भारीभरकम वाहनो के दोड़ने से बड़ सकता है खतरा
(((दलिप नेगी/मनोज पडलिया/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))
शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग पर रतौडा़ गांव के समीप कोसी नदी पर बना मोटर पुल खतरे की जद में है। बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद उफान में आई कोसी नदी ने बुनियाद की सुरक्षा को बनी दीवार को ध्वस्त कर दिया। समीप ही गहरी होती दरारें बड़े खतरे की ओर इशारा कर रही हैं। स्थानीय लोगों ने बुनियाद पर मजबूत सुरक्षात्मक कार्य कराए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
वर्षों पूर्व ग्रामीणों के लंबे आंदोलन के बाद रतौडा़ क्षेत्र में कोसी नदी पर मोटर पुल अस्तित्व में आया। बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश से उफान में आई कोसी नदी ने पुल की बुनियाद को भारी नुकसान पहुंचाया। बुनियाद की सुरक्षा को बने सुरक्षात्मक कार्य कोसी के उफान में बह गए। बुनियाद के समीप लगातार दरारे चौड़ी होती जा रही है जिससे पुल को खतरा बना हुआ है। भारी भरकम वाहनों के दौड़ने से खतरा बढ़ने की आशंका है। रतौड़ा पुल से नैनीचेक, तिवारीगांव, आमबाडी़, बेतालघाट, रतौडा़, वर्धो बढेरी समेत तमाम गांवों के लोग आवाजाही करते हैं पर लगातार खतरा बढ़ने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित करने के साथ ही पुल की बुनियाद पर सुरक्षात्मक कार्य कराए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। चेताया है कि यदि समय रहते मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।