= सम्मान यात्रा पहुंची बैरोली गांव
= जांबाज वीर सपूत के घर के आंगन माटी की गई एकत्र
= भावुक पल के गवान बने शहीद के परिजन व क्षेत्रवासी
((( भीम बिष्ट/ दलिप सिंह/हरीश चंद्र/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))
देहरादून में बन रहे सैन्यधाम के लिए शहीदो के आंगन की मिट्टी एकत्र करने के कार्यक्रम के तहत सम्मान यात्रा रामगढ़ ब्लाक के बैरोली पहुंची। शहीद के परिजनो ने भावुक पल में घर के आंगन मिट्टी सौपी। समूचा क्षेत्र भारत माता के जयकारों से गूंज उठा।
गुरुवार को सम्मान यात्रा बैरोली गांव पहुंची। गांवो के लोगो ने भारत माता के जयकारो तथा भारत माता की आन, बान, शान में प्राण न्यौछावर करने वाले बलिदानी सपूत सोहन सिंह जीना के जयकारो के साथ सम्मान यात्रा में शिरकत की।शहीद की मां भवानी देवी तथा भाई जीवन सिंह ने सैनिक कल्याण बोर्ड के सदस्यों को घर के आंगन की मिट्टी सौंपी। देहरादून में बनने वाले सैन्य धाम में वीर सपूतो के घर की आंगन की मिट्टी प्रयोग में लाई जाऐगी। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार बरखा जलाल, कैप्टन(अवकाश प्राप्त) रघुवीर बिष्ट, ग्राम प्रधान शोभा कपिल, सुंदर सिंह नेगी समेत ब्लाक स्तरीय अधिकारी समेत तमाम क्षेत्रवासी मौजूद रहे।