= टैक्सी स्टैंड पर गंदगी के ढेर
= संक्रामक बीमारी फैलने का भी खतरा हुआ दोगुना

(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))


= टैक्सी स्टैंड पर गंदगी के ढेर
= संक्रामक बीमारी फैलने का भी खतरा हुआ दोगुना
(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))

अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे पर स्थित खैरना बाजार में स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ रही है बावजूद जिम्मेदार आंखे मूंदे बैठे है। गंदगी से उठ रही दुर्गंध से आवाजाही मुश्किल हो चुकी है। संक्रामक बिमारी फैलने का खतरा भी दोगुना होता जा रहा है।
स्वच्छ भारत अभियान के खूब ढोल पीटे जाते है पर धरातल में हालात उलट है। गरमपानी तथा खैरना बाजार क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान के दावो का दम फूल रहा है।जगह जगह लगे गंदगी के ढेर मुंह चिढा़ रहे है।खैरना में अस्थाई टैक्सी स्टैड पर गंदगी के ढेर बढ़ते ही जा रहे है। गंदगी से उठ रही दुर्गंध से यात्री परेशान है। संक्रामक बिमारी का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है पर जिम्मेदार कुंभकरणीय नींद में है।स्थानीय लोगो ने बाजार क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग उठाई है। दो टूक चेताया है की यदि जल्द सफाई व्यवस्था दुरुस्त नही की गई तो फिर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाऐगा।