= पर्वतीय क्षेत्रों में चलने वाली बसों का हाल रामभरोसे
= हल्द्वानी से बागेश्वर जा रही रोडवेज बस में आई तकनीकी खराबी
= तीन घंटे हाईवे पर खड़े रहे यात्री बाद में गंतव्य की ओर हुए रवाना
(((कुबेर जीना/मनीष कर्नाटक/भाष्कर आर्या की रिपोर्ट)))
सुदूर पहाड़ी मार्गों को रवाना होने वाली बस रास्ते में ही खराब हो जा रही है जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जा रही रोडवेज बस में छडा़ बाजार के समीप तकनीकी खराबी आ गई. करीब तीन घंटे बाद बमुश्किल बस को चालक ने दुरुस्त किया तब जाकर यात्री गंतव्य को रवाना हुए।
पर्वतीय मार्गो को चलने वाली रोडवेज बसों की हालत राम भरोसे है। मंगलवार को रोडवेज बस चालक प्रेम तथा परिचालक मनोज बस यूके 07 पीए 3270 में करीब 28 यात्रियों यात्रियों को लेकर हल्द्वानी से पिथौरागढ़ को रवाना हुआ। बस सुबह करीब पांच बजे अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर छड़ा बाजार के समीप पहुंचे ही थी कि एकाएक बस में तकनीकी खराबी आ गई जिस कारण बस बाजार में ही खडी़ हो गई। चालक प्रेम ने बस को दुरुस्त करने का प्रयास किया करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद बमुश्किल बस में आई तकनीकी खराबी को दूर किया जा सका। इस दौरान यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यात्रियों ने रोडवेज परिवहन निगम की सेवाओं पर रोष जताया। बाद में बस यात्रियों को लेकर गंतव्य की ओर रवाना हुई।