= समाजसेवी हेमंत गोनिया के नेतृत्व में चला विशेष सफाई अभियान
= लोगों से शहर को स्वच्छ रखने की भी अपील
((( हल्द्वानी से संजय चौधरी की रिपोर्ट)))
कुमाऊं का प्रवेश द्वार ही गंदगी से बजबजा रहा है पर सुधर लेवा कोई नहीं है। लगातार बिगड़ते हालातो पर आखिरकार समाजसेवी संगठन आगे आ गया है। विभिन्न क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जगह-जगह गंदगी से बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है बावजूद जिम्मेदार आंखे मूंदे बैठे है।
हल्द्वानी शहर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है पर देखने वाला कोई नहीं। आखिरकार समाजसेवी हेमंत गोनिया के नेतृत्व में समाजसेवी संगठन से जुडे़ कई लोग आगे आए। विशेष सफाई अभियान चलाया गया। रविवार को तिकोनिया, कैनाल रोड, एकता कॉलोनी, दुर्गा सिटी कॉन्प्लेक्स के पीछे कैनाल रोड से लगे विभिन्न क्षेत्रो में फैली गंदगी को एकत्र किया गया। हैरत की बात यह है कि क्षेत्र के लोगों को गंदगी दिखाई ही नहीं दे रही। धड़ल्ले से लोग खाली प्लॉटों में गंदगी डाल रहे हैं। समाज सेवी संगठन ने लोगो से शहर को स्वच्छ रखने के लिए हाथ बढ़ाने का आह्वान किया। अभियान में लीला बिष्ट, प्रशांत बिष्ट, चेतन पंत, प्रीतम बिष्ट, चंद्र शेखर जोशी, सुरेंद्र बिष्ट, प्रदीप कुमार, रुपेश कुमार, भुवन भैसोड़ा आदि ने भागीदारी की।