बिना मास्क के गांव में घूम रहे बाहरी लोग
चेतावनी का भी नहीं हो रहा असर
गरमपानी : कोरोना महामारी से लड़ने को जहां पुलिस, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी धरातल पर उतर संक्रामक बीमारी से लोगों को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं वहीं कई लोग धड़ल्ले से नियमों की धज्जियां उडा़ रहे हैं। गांवों में बाहरी क्षेत्रों से पहुंचे लोग नियम कानून मानने को कतई तैयार नहीं है और ना ही उन्हें गांव में संक्रमण फैलने की चिंता है। गांव के लोगों ने बाहरी क्षेत्रों के लोगों के द्वारा किए जा रहे नियमों के उल्लंघन पर कठोर कानूनी कार्रवाई किए जाने की भी मांग उठाई है।
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवो में कोरोना पांव पसार चुका है। बीते वर्ष गांव के लोगों की सक्रियता व कोविड-19 के नियमों के पालन के बाद काफी हद तक कोरोना के बढ़ते कदमों पर रोक लगी। लोगों के जागरूक होने से कई गांव चपेट में आने से बच गए। पर अब गांव पर फिर संकट मंडराने लगा है। बाहरी राज्यो व महानगरो से पहुंचे कुछ लोग खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। गांव में घूमते वक्त मास्क का इस्तेमाल भी जरूरी नहीं समझ रहे वही सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन नियमों के पालन को लोगों से लगातार आह्वान कर रहा है जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है पर लोग पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने पर आमादा है। ग्रामीणों ने गांव को संक्रमण की जद में आने से रोकने के लिए नियमों का कठोरता से पालन करवाने का आह्वान किया है।