= भुजान बेतालघाट मोटर मार्ग पर चार किमी में किया जाना है 35 लाख रुपये से डामरीकरण
= सीधे नदी से गुणवत्ता विहीन रेत लगाने लगाए जाने का आरोप
= अधिशासी अभियंता बोले- गुणवत्ता युक्त कार्य कराए जाने के दिए गए निर्देश

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

कई वर्षों से डामरीकरण की राह देख रहा भुजान बेतालघाट मोटर मार्ग पर अब डामरीकरण की स्वीकृति मिली तो गुणवत्ता विहीन कार्य किए जाने से ग्रामीणों ने सवाल खड़े कर दिए हैं। वही संबंधित विभाग के अधिशासी अभियंता ने गुणवत्ता विहीन मामले को गंभीरता से लें अधिकारियों को दिशा-निर्देश देने का दावा किया है।

दरअसल बेतालघाट ब्लॉक को जोड़ने वाले सबसे पुराने भुजान बेतालघाट मोटर मार्ग वर्षों से डामरीकरण ना होने से बदहाल था अब करीब 35 लाख रूपये की लागत से डामरीकरण की स्वीकृति मिली है। करीब चार किमी डामरीकरण किया जाना है। आरोप है कि डामरीकरण में गुणवत्ता का ध्यान ही नहीं रखा जा रहा अमूमन डामरीकरण में इस्तेमाल होने वाली रेत की जगह सीधे नदी से गुणवत्ता विहीन रेत इस्तेमाल की जा रही है वहीं जगह-जगह कच्चे पत्थर बिछाए गए हैं जिससे स्थानीय लोगों ने एतराज जताया है। कहा कि कई वर्षों बाद अब डामरीकरण शुरू हुआ है। गुणवत्ता विहीन कार्य हुए तो सरकारी धन की बर्बादी होगी। ग्रामीणों को एक बार फिर गड्ढों में ही आवाजाही को मजबूर होना पड़ेगा। इधर लोनिवि के अधिशासी अभियंता संजीव राठी के अनुसार गुणवत्ता युक्त कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं यदि अनियमितता पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।