= नामजद आरोपित फरार,पुलिस तलाश में जुटी
= अन्य आरोपितो को भी किया जा रहा चिह्नित
= काग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद के घर आगजनी व तोड़फोड़ का मामला

(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))

कांग्रेसी नेता तथा पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के रामगढ़ ब्लॉक के प्यूडा़ गांव स्थित आवास पर हुए तोड़फोड़ व आगजनी के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर नामजद आरोपित समेत अन्य लोगो की गिरफ्तारी को प्रयास तेज कर दिए है। तीन विशेष टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी भवाली के अनुसार नामजद आरोपित फरार है फिलहाल गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।बताया की आरोपितो की गिरफ्तारी को कोर्ट सै जल्द वांरट भी लिए जाऐगे।
बीते सोमवार को भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सलमान खुर्शीद के आवास के बाहर नारेबाजी कर हिंदुओं पर टिप्पणी पर रोष जताया साथ ही कांग्रेसी नेता का पुतला आग के हवाले किया। कुछ देर बाद ही आवास तक आग पहुंच गई। मुख्य दरवाजा जलकर खाक हो गया। आवास पर मौजूद लोगों ने फायरिंग का भी आरोप लगाया। मामला पुलिस तक पहुंचा। हरकत में आई रामगढ़, मुक्तेश्वर,क्वारब तथा भवाली पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। केयरटेकर की तहरीर पर जिला पंचायत सदस्य भावना कपिल के पति राकेश कपिल समेत बीस लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई। मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मंगलवार को फॉरेंसिक टीम भी कांग्रेसी नेता के आवास पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस क्षेत्राधिकारी भवाली भूपेंद्र सिंह धौनी ने मामले में थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर, भवाली तथा भीमताल के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की। फिलहाल अभी मामले में कोई गिरफ्तारी नही हो सकी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी के अनुसार आरोपितो की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है बताया की नामजद आरोपित फिलहाल फरार है।अन्य को भी चिह्नित किया जा रहा है बताया की कोर्ट से वांरट लेने की तैयारी भी की जा रही है।