= सीओ के निर्देश पर भवाली, मुक्तेश्वर तथा भीमताल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित की गई तीन टीमे
= फॉरेंसिक टीम ने घटना से जुड़े साक्ष्य किए इकठ्ठा
= कांग्रेसी नेता तथा पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के प्यूडा़ गांव स्थित आवास की घटना का मामला
(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा/महेन्द्र कनवाल की रिपोर्ट)))
कांग्रेसी नेता तथा पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के रामगढ़ ब्लॉक के प्यूडा़ गांव स्थित आवास पर हुए तोड़फोड़ व आगजनी के मामले में पुलिस हरकत में आ गई है। तीन विशेष टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी गई है। फॉरेंसिक टीम ने भी कांग्रेसी नेता के आवास पर पहुंच घटना से जुडे़ साक्ष्य जुटाए।
कांग्रेसी नेता व पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद का नैनीताल जनपद के सुदूर रामगढ़ ब्लॉक के प्यूडा़ गांव में आवास है वह अक्सर गर्मियों में यहां पहुंचते हैं बीते सोमवार को भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सलमान खुर्शीद के आवास के बाहर नारेबाजी कर हिंदुओं पर टिप्पणी पर रोष जताया साथ ही कांग्रेसी नेता का पुतला आग के हवाले किया। कुछ देर बाद ही आवास तक आग पहुंच गई। मुख्य दरवाजा जलकर खाक हो गया। आवास पर मौजूद लोगों ने फायरिंग का भी आरोप लगाया। मामला पुलिस तक पहुंचा। हरकत में आई रामगढ़, मुक्तेश्वर,क्वारब तथा भवाली पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। केयरटेकर की तहरीर पर जिला पंचायत सदस्य भावना कपिल के पति राकेश कपिल समेत बीस लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई। मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मंगलवार को फॉरेंसिक टीम भी कांग्रेसी नेता के आवास पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस क्षेत्राधिकारी भवाली भूपेंद्र सिंह धौनी के अनुसार मामले में थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर, भवाली तथा भीमताल के नेतृत्व में तीन टीमें गठित कर जांच शुरू कर दी गई है। बताया कि जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी
मंडल अध्यक्ष ने लगाया आरोप – घटना सुनियोजित
भाजपा मंडल अध्यक्ष रामगढ़ कुंदन चिलवाल ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है। कहा कि भाजपा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन के बाद वापस लौट आए थे गोली चलने का सवाल ही नहीं है साफ कहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। मंडल अध्यक्ष ने घटना को सुनियोजित करार दिया है कहा कि मौके पर कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे यदि गोली चलने की घटना हुई होती तो निश्चित रूप से आवाज सुनाई देती पर ऐसा कुछ नहीं हुआ। मंडल अध्यक्ष ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों को सजा देने की पुरजोर मांग उठाई है।