= मिनी स्टेडियम में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता
= ब्लाक प्रमुख ने किया शुभारंभ
(((दलिप सिंह नेगी/मनोज पडलिया/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))
ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के नौनिहालों ने दमखम दिखाया। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में चंद्रशेखर तथा बालिका वर्ग में शाश्विता सिंह ने बाजी मारी। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार बांटे गए।
बेतालघाट स्थित मिनी स्टेडियम में खेल महाकुंभ के तहत ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई। अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख आनंदी बधानी ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। युवा कल्याण खेल विभाग व पंचायती राज विभाग के संयुक्त तत्वाधान में हुई प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में बेतालघाट के चंद्रशेखर पहले सिमलखा के संतोष मेहरा दूसरे पायदान पर रहे। बालिका वर्ग में शाश्विता सिंह पहले तथा कमल जोशी दूसरे स्थान पर रही।
1500 मीटर दौड़ बालक वर्ग में गौरव आर्यन पहले तथा घंघरेठी के रोहित सिंह दूसरे स्थान रहे। बालिका वर्ग मैं दाडी़मा की कनिका खंडूरी ने बाजी मारी जबकि बेतालघाट की कोमल दूसरे स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में आयुष बिष्ट पहले तथा बालिका वर्ग में कोमल पहले पायदान पर रही। ब्लाक प्रमुख आनंदी बधानी ने नौनिहालों से खेल मैदान पर खेल भावना का परिचय देने का आह्वान किया। खंड शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र कुमार, बीडीओ श्यामचंद्र, गिरधर सिंह, राजकुमार भंडारी, हरीश चंद्र, तारा सिंह नेगी, केडी सिंह, अनिल कुमार, नवीन रेखाकोटी, डा. धनंजय, पूजा पाठक आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।