= नव दंपतियों ने की वैवाहिक जीवन की शुरुआत
= पुनर्नवा महिला समिति की पहल

(((हल्द्वानी से संजय चौधरी की रिपोर्ट)))

कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी स्थित पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरा नगर में गोलज्यू मंदिर प्रांगण में 13 नव दंपतियों ने नव जीवन की शुरुआत की। धर्माचार्य ने विधि विधान से विवाह संपन्न कराया। गणमान्य नागरिकों ने नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया।
पुनर्नवा महिला समिति प्रति वर्ष आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कन्याओं के विवाह को आगे आती है। गरीब परिवारो की बेटियों को जरूरत की सामग्री भी उपलब्ध कराई जाती है। वर व वधू पक्ष के परिजनों की मौजूदगी में विवाह संपन्न होता है। इस वर्ष भी पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर स्थित गोलज्यू मंदिर में 13 नव दंपति ने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की। पुनर्नवा महिला समिति व शहर के गणमान्य नागरिकों ने नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया।