= क्वारब से खैरना तक मलबा हटाने को आवाजाही थी प्रतिबंधित
= रुट किया गया था डायवर्ट, अब मिलेगी राहत

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

चार दिन तक आवाजाही के लिए प्रतिबंधित अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे को सोमवार से यातायात के लिए खोल दिया जाऐगा। आपदा के बाद जगह जगह मलबा आने के बाद उसे हटाने के लिए हाईवे पर क्वारब से खैरना तक आवाजाही प्रतिबंधित की गई थी। रुट भी डायवर्ट किया गया था अब हाईवे पर यातायात सुचारु होने से यात्रियों को भी राहत मिल सकेगी।

बीते 18 तथा 19 अक्टूबर को हुई मूसलाधार बारिश के बाद शिप्रा व कोसी नदी में उठे जल प्रलय ने कुमाऊं की लाइफ लाइन अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे को जगह जगह नुकसान पहुंचाया। करीब छह दिन तक हाईवे पर यातायात ठप रहा। युद्व स्तर पर कार्य करने के बाद खतरे के बीच बामुश्किल आवाजाही सुचारु हो सकी। क्वारब से खैरना के बीच जगह जगह मलबे से पटे हाईवे को दुरुस्त करने को जिला तथा एनएच प्रशासन ने बीते 11 से 14 नवबंर तक हाईवे को बंद करने का निर्णय लिया इस बीच हाईवे पर जगह जगह पहाडी़ से आए मलबे को हटाने का कार्य किया गया। एनएच के सहायक अभियंता जीसी पांडे के अनुसार सोमवार से हाईवे को यातायात के लिए खोल दिया गया है। कहा की जहां जहां मलबा शेष है उसे भी जल्द हटवा दिया जाऐगा।