= 40 से 50 रुपये प्रति कुंटल बढा़ई उपखनिज की कीमत
= लगभग पांच हजार रुपये के आसपास अधिक करना पड़ रहा भुगतान
= मकान बनाने व सरकारी कार्यों में बिगड़ रहा बजट
(((टीम तीखी नजर की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट)))
आपदा की मार झेलने के बाद लोगों ने सरकारी मुआवजे से दोबारा आवासीय भवन बनाने की जुगत शुरू की पर निर्माण सामग्री की कीमत बढ़ाए जाने से लोगों को झटका लगा है। बेतालघाट क्षेत्र में स्थित स्टोन क्रशर में करीब 40 स- 50 रुपये निर्माण सामग्री की कीमत बढ़ा दी गई है ऐसे में लोगों में रोष भी व्याप्त है। आपदा में फायदा ढूंढने पर लोगों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम ने तत्काल खान विभाग से रिपोर्ट तलब करने दावा किया है।
बेतालघाट क्षेत्र में बीते दिनों हुई आपदा से लोग संभल भी नहीं सके थे कि अब उपखनिज के दामों में बढ़ोतरी कर दिए जाने से आम आदमी को झटका लगा है। पूर्व में उपखनिज की कीमत कम थी पर एकाएक 40 से 50 की बढ़ोतरी कर दिए जाने से लोगों में गुस्सा है। अब लोगों का मकान बनाने का बजट बढ़ गया है वहीं सरकारी कार्य करने वाले ठेकेदारों पर भी बढती किमतो की मार पड़ रही है जिससे लोग परेशान हैं। पूर्व में निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाली 20 एमएम की कीमत लगभग 80 रुपये थी जिसको अब बढ़ाकर 130 रुपये कर दिया गया है वही पहले रेत की कीमत करीब 90 तथा 100 रुपये थी जिसे अब धड़ल्ले से 120 रुपये में बेचा जा रहा है। एकाएक रेट बढ़ जाने से लोग भी हैरान है लोगों ने उचित रेट पर उपखनिज की बिक्री किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। दो टूक चेताया भी है कि यदि मनमानी की गई तो फिर सड़क पर उतर आंदोलन शुरू किया जाएगा वहीं उप जिला अधिकारी राहुल शाह के अनुसार मामले को लेकर जल्द ही खान विभाग से रिपोर्ट तलब की जाएगी मनमानी कतई स्वीकार नहीं होगी।