= पुलिस ने सख्ती अपना किया छात्रों को तितर-बितर
= छात्रों ने रोका पुलिस क्षेत्राधिकारी का वाहन

(((हल्द्वानी से संजय चौधरी की रिपोर्ट)))

कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी स्थित एमबीपीजी कॉलेज में एडमिशन को लेकर छात्र नेता पिछले कई दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। तमाम छात्र अभी भी एडमिशन से वंचित हैं। इसको लेकर एमबीपीजी के छात्र नेताओं का सब्र शुक्रवार को जवाब दे गया। कॉलेज में जमकर बवाल हो गया। कॉलेज में काफी देर तक हंगामा चलता होता रहा। पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ी। जिसके बाद छात्र इधर-उधर भागने लगे।

इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी की गाड़ी को छात्र नेताओं ने रोक लिया और गेट पर ही धरना-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को तितर-बितर किया। एक छात्र नेता की सर में चोट लगी है। जबकि कुछ छात्रों के कपड़े भी फटे है। छात्र नेताओं ने लाठीचार्ज की निंदा कर माफी मांगने को भी नारेबाजी की। छात्र नेताओं का कहना है कि पिछले कई दिनों से एडमिशन को लेकर कालेज प्रशासन से उनके द्वारा मांग की जा रही है.लेकिन कॉलेज प्रशासन एडमिशन से वंचित छात्रों को एडमिशन नहीं दे रहा है। छात्र नेताओं का कहना है कि बहुत से छात्र ऐसे हैं जो दूरदराज से आते हैं और उनका एडमिशन नहीं हो पा रहा है। मांगों को लेकर छात्र आंदोलनरत हैं।