patwari-chouki

देखरेख के अभाव में हो चुकि है खस्ताहाल
चौकियों के चारो ओर बडी़ बडी़ झाडियों का कब्जा

गरमपानी : बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में बनी पटवारी चौकियां देखरेख के अभाव में बदहाल हालत में पहुंच चुकी हैं। कानून की रखवाली का जिम्मा संभालने वाले राजस्व पुलिस की चौकियों झाड़ियों से पटी पड़ी हैं।

ब्लॉक के तमाम गांवों में लाखों की लागत से पटवारी चौकियां बनाई गई पर विभागीय अनदेखी के चलते धीरे-धीरे अब पटवारी चौकियां बदहाल हालत में पहुंच चुकी हैं। आलम यह है कि पटवारी चौकियों के आसपास बडी़ बडी़ झाड़ियां उग चुकी है। शुरुवात में चौकियां दुरुस्त थी समय समय पर रंग रोगन भी हुआ करता पर धीरे धीरे चौकियां अब बदहाली का दंश झेल रही है। राजस्व उपनिरीक्षकों की भारी कमी भी पटवारी चौकियों की बदहाली का एक बडा़ कारण है। एक राजस्व उपनिरीक्षक पर कई राजस्व क्षेत्रों का जिम्मा है। ऐसे में राजस्व उपनिरीक्षक पटवारी चौकियों का ध्यान नहीं रख पाते। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि प्रत्येक राजस्व गांव में पटवारियों की तैनाती हो जाए तो पटवारी चौकियों की भी देखरेख हो सकेगी। मझेडा़,पाडली,धनियकोट समेत कई गांवो में बनी चौकियां बदहाल हालत में है। स्थानीय लोगों ने राजस्व चौकियों को दुरुस्त किए जाने की मांग भी उठाई है।