= एनएच प्रशासन ने हाईवे दुरुस्त करने को उठाया कदम
= 11 नवंबर से 14 नवंबर तक यातायात बंद रखने का लिया निर्णय
= जारी किया रूट प्लान

(((दलिप सिंह नेगी/मनोज पडलिया/भाष्कर आर्या/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे खैरना से क्वारब तक 11 नवंबर से 14 नवंबर तक यातायात के लिए बंद रहेगा। इस दौरान हाइवे पर जगह-जगह मलबा हटाने का कार्य युद्ध स्तर से होगा। तराई से पहाड़ जाने वाले वाहन वाया रानीखेत तथा भवाली होते हुए निकलेंगे जबकि अल्मोडा़ से तराई जाने वाले वाहन क्वारब से वाया रामगढ़ होते हुए भवाली पहुंचेंगे।

बीते 18 व 19 अक्टूबर को हुई मूसलाधार बारिश ने हाइवे को भारी नुकसान पहुंचाया। करीब छह दिन तक आवाजाही पूर्णत: ठप रही। करीब दस भारी-भरकम मशीनों से हाईवे को आवाजाही लायक बनाया जा सका पर खतरा लगातार बरकरार रहा। लोग जान जोखिम में डाल आवाजाही करते रहे। पूर्व में गरमपानी से भवाली तक हाईवे को तीन दिन तक बंद रख मलबा हटाया गया। अब खैरना से क्वारब तक जगह-जगह मलबा हटाने का कार्य किया जाएगा। कार्य में व्यवधान ना तथा दुर्घटना से बचा जा सके इसके लिए एनएच प्रशासन ने हाईवे को 11 नवंबर से 14 नवंबर तक बंद रखने का का निर्णय लिया है। एनएच के अपर सहायक अभियंता जगत सिंह बोरा के अनुसार 11 नवंबर से भोर्या बैड़, लोहाली, जोरासी, नावली, काकडी़घाट, खीनापानी, सुयालबाडी़, सुयालखेत आदि क्षेत्रों पर एनएच में आए मलबे को हटाया जाएग। ऐसे में रूट डायवर्ट किया गया है ।रानीखेत जाने वाले यात्री सीधे खैरना से रानीखेत जा सकेंगे जबकि अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन वाया रामगढ़ होते हुए निकलेंगे जबकि हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर आने वाले वाहनों को भवाली से वाया रामगढ़ होते हुए भेजा जाएगा।