= तमाम गांवो के वासिंदे परेशान
= राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुंचने में नापनी पड़ रही अतिरिक्त दूरी
= कई दिन बीतने के बावजूद नही खुल सका मोटर मार्ग

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

मूसलाधार बारिश के बाद उफान में आई कोसी नदी तथा जगह जगह हुए भूस्खलन ने शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग को काफि नुकसान पहुंचाया।कई जगह मार्ग ध्वस्त हो गया। कई दिन बीतने के बावजूद मार्ग पर अब भी आवाजाही ठप है जिस कारण तमाम गांवो के वासिंदो को काफि परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।लोगो ने तत्काल मार्ग पर आवाजाही शुरु कराए जाने की मांग उठाई है।

रानीखेत खैरना मार्ग से तमाम गांवो को जोडऩे वाला भुजान वर्धो मोटर मार्ग आपदा को बीस दिन बीत जाने के बावजूद बंद है। बढेरी गांव से आगे मार्ग पर भारी भूस्खलन व लगातार मलवा गिरने से बंद है।संबंधित विभाग मशीनों के जरिए मार्ग खोलने की जुगत में है पर सफलता नही मिल पा रही।मार्ग के लंबे समय से बंद होने से गांवो के लोग परेशान हो चुके है।महत्वपूर्ण कार्यो के लिए अतिरिक्त दूरी नापना मजबूरी बन चुका है।परेशान गांव के लोगो ने जल्द से जल्द मोटर मार्ग पर आवाजाही शुरु कराए जाने की मांग उठाई है।