= भारी पड़ सकती है नियमो की अनदेखी
= बिना मास्क के ही लोग निकल रहे बाहर

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

लगातार दो वर्षों से कोरोना ने नुकसान पहुंचाए कई घर विरान कर दिए तो कई लोगों को बीमार कर डाला जिससे लोग आज तक नहीं संभले। ऐसे में लापरवाही से एक बार फिर बड़ा खतरा सामने आ सकता है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को एहतियात बरतने का आह्वान किया है। कोरोना के प्रति लापरवाही गंभीर रूप धारण कर सकती है। बिना मास्क लगाए बाजार में टहलना तथा शारारिक दूरी के नियमों का पालन ना करना भारी पड़ सकता है। पूर्व में कोरोना से कई लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही कई लोगों को बीमार होकर नुकसान उठाना पड़ा है बावजूद लोग लापरवाह बने हुए हैं सोशल डिस्टेंसिंग वह मास्क ना लगाकर ही इधर उधर जा रहे हैं जिससे खतरा बढ़ता ही जा रहा है। चिकित्सकों ने समय रहते नियमों के पालन का आह्वान किया है।