= शिप्रा नदी के वेग से डरे सहमे है क्षेत्रवासी
= कई घर जमींदोज करने के साथ ही नदी क्षेत्र से लगी कृषि भूमि को बना दिया रोखड़

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

मूसलाधार बारिश के बाद उफान में आई शिप्रा नदी ने क्षेत्र का भूगोल ही बदल दिया है। अब भविष्य में शिप्रा नदी के वेग को रोकने के लिए मजबूत बाड़ सुरक्षात्मक कार्य कराए जाने की पुरजोर मांग उठने लगी है। लोगों ने शिप्रा नदी के दोनों छोरों पर मजबूत बाढ़ सुरक्षा के कार्य कराए जाने की मांग की है ताकि भविष्य के खतरे को टाला जा सके।

उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी के रौद्र वेग ने खैरना क्षेत्र में खूब तबाही मचाई। कई घर जमीन दूज हो गए वही गरमपानी,रातीघाट, जड़मिला, दोपांखी क्षेत्र में कृषि भूमि को भारी नुकसान पहुंचा। डोबा क्षेत्र की नदी क्षेत्र से लगी कृषि भूमि को भी रोखड़ में तब्दील कर दिया ऐसे में अब बाढ़ सुरक्षा के मजबूत कार्य कराए जाने की पुरजोर मांग उठने लगी है। लोगों ने आवासीय मकानों व कृषि भूमि को बचाने के लिए बाढ़ सुरक्षा कार्य कराए जाने की मांग की है ताकि डोबा क्षेत्र के काश्तकारों के साथ ही क्षेत्र के लोगों को बाढ़ से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। लोगों ने इसके लिए ठोस बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों की कार्य कराए जाने की पुरजोर मांग की है।