= पेयजल आपूर्ति ठप होने से जताई नाराजगी
= तमाम गांवों में पेयजल संकट

(((पंकज नेगी/दलिप नेगी/कुबेर जीना की रिपोर्ट)))

समीपवर्ती धूराफाट क्षेत्र में बीते एक माह से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। तमाम गांवों के बाशिंदे बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। क्षेत्रीय किसान संघर्ष समिति ने जल्द व्यवस्था दुरुस्त न होने पर आंदोलन का ऐलान कर दिया है।
क्षेत्रीय किसान संगठन के अध्यक्ष पूरन चंद्र पांडे ने तमाम गांवों की पेयजल आपूर्ति ठप होने पर रोष जताया है। रिची थापल पंपिंग पेयजल योजना से तमाम गांवों को पेयजल आपूर्ति होती है पर बीते एक माह से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। जगह-जगह करीब बारह पाइप क्षतिग्रस्त है जिससे पेयजल आपूर्ति चरमरा गई है। गांव के लोग दूर-दराज से पानी ढोने को मजबूर है। संगठन के अध्यक्ष पूरन पांडे ने जल्द व्यवस्था दुरुस्त न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।