बारिश से गलने लगा रेडजून आडू
बाजार से मिल रहे दाम भी कर रहे निराश
उद्यान विभाग का दावा जल्द होगा नुकसान का सर्वे
गरमपानी : अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे फल उत्पादक गांवो में किसानों के हालात ठीक नहीं है। पहले ओलावृष्टि से उपज बर्बाद हुई अब बारिश से फल गलने लगा है। जिससे काश्तकारों को नुकसान हो रहा है। बाजार में भी बेहतर दाम नहीं मिल रहा।
हाइवे से सटे धारी, उल्गौर, रूपसिंह धूरा आदि गांवों में आडू की बंपर पैदावार होती है। इस बार ओलावृष्टि तथा बारिश ने किसानों के सपने चकनाचूर कर दिए हैं। गांव में होने वाला रेडजून आडू काफी मात्रा में गलने लगा है। वही लागत भी ठीक नहीं मिल रही। पहले करीब तीस रुपये किलो की बिक्री होती थी पर अब पंद्रह रुपये किलो भी रेट नहीं मिल रहा। लगातार नुकसान से किसान मायूस है। किसानों की मानें तो तीनों गांवों में करीब दस हजार कुंतल से भी ज्यादा आडू का उत्पादन होता था जो अब मौसम की मार से महज आधा हो गया है। वही हाईवे से इन गांवों को जोड़ने वाले मोटर मार्ग के भी आए दिन बंद होने से काफी उपज गांवों में ही रह जा रही है। जिससे गांव में ही फल बर्बाद हो रहा है लोगों ने किसानों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।