= यात्री वाहन जहां तहां फंसे, वाहनों की लगी कतार
= दो मशीनों की मदद से बमुश्किल हटाया जा सका मलबा
(((पंकज नेगी/मनीष कर्नाटक/मनोज पडलिया की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा भवाली राजमार्ग पर हालात सुधरने के नाम नहीं ले रहे। दिन भर दो पांखी क्षेत्र में यातायात प्रभावित रहने के बाद देर शाम लोहाली क्षेत्र में भारी भूस्खलन हो गया। भारी मलबा हाईवे पर गिरने से आवाजाही ठप हो गई करीब दो घंटे बाद बमुश्किल आवाजाही सुचारू हो सकी।
मूसलाधार बारिश से कमजोर हो चुकी पहाड़ियां जवाब देने लगी हैं। दोपांखी क्षेत्र में दिनभर रुक-रुक कर आवाजाही सुचारू होने के बाद देर शाम लोहाली के समीप पहाड़ी से भारी भूस्खलन से मलबा हाईवे पर जमा हो गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। यात्री वाहन जहां तहां फंस गए। सूचना एनएच के अधिकारियों तक भिजवाई गई। एक पोकलैंड तथा लोडर मशीन मौके पर पहुंची। भारी मलबे को हटाने का कार्य शुरू किया गया। मलबे के साथ कीचड़ होने से मशीन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बामुश्किल सात बजे आवाजाही सुचारू हो सकी तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।