= जगह जगह कोसी वह शिप्रा ने ध्वस्त कर दिया हाईवे
= ज्योलीकोट से क्वारब तक हाईवे बदहाल
= एनएच विभाग राजमार्ग दुरुस्त करने में जुटा
(((दलिप नेगी/महेन्द्र कनवाल/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))
अल्मोडा़ भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्तरवाहिनी शिप्रा व कोसी नदी ने तबाही के गहरे निशान छोड़ दिए हैं। जगह-जगह राजमार्ग कोसी नदी में समा गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार ज्योलीकोट से क्वारब तक करीब पचास करोड़ रुपये से ज्यादा की क्षति हुई है। अधिकारियों के अनुसार फिलहाल यातायात सुचारू कराने में पूरा ध्यान दिया जा रहा है।
मूसलाधार बारिश के बाद उफान में आई उत्तरवाहिनी शिप्रा व कोसी नदी ने अल्मोड़ा भवाली राजमार्ग को तहस-नहस कर डाला। जगह-जगह कई सौ मीटर हिस्सा कोसी की भेंट चढ़ गया तो वही शिप्रा नदी ने हाईवे की बुनियाद को खोखला कर डाला। कई जगह बरसाती नालों ने लाइफ लाइन को नुकसान पहुंचाया। छह दिन तक आवाजाही भी ठप हो गई। एनएच कर्मियों ने युद्ध स्तर पर कार्य शुरू किया तो बमुश्किल आवाजाही सुचारू हो सकी। हाईवे पर भोर्या बैंड, पाडली, निगलाट, रातीघाट,निगलाट, भवाली, काकडीघाट, जौरासी, नावली, सुयालबाडी़, खीनापानी, क्वारब आदि क्षेत्रो में जगह-जगह हाईवे की तस्वीर बदल चुकी है। एनएच के सहायक अभियंता जीके पांडे के अनुसार ज्योलिकोट से क्वारब अब तक करीब 50 करोड़ से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान है। जल्द सर्वे शुरू करवाया जाएगा। सहायक अभियंता ने दावा किया है कि जल्द ही हाईवे को दुरुस्त कर लिया जाएगा।