= दो पांखी क्षेत्र में विशालकाय बोल्डर को हटाने में करनी पड़ी एनएच को जद्दोजहद
= भारी-भरकम मशीनों से बमुश्किल हटाया जा सका बोल्डर
(((हेमंत साह/संजय कुमार/कमल बधानी की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा भवाली राजमार्ग पर दो पांखी के समीप दिनभर यातायात रेंगता रहा। विशालकाय बोल्डर को हटाने के लिए मशीनें दिनभर लगी रही। देर शाम तक गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में वाहनों की कतार लगी रही। पुलिस टीम ने एक-एक कर वाहनों की आवाजाही सुचारू कराई।
मूसलाधार बारिश के बाद उफान में आई नदियां अल्मोड़ा भवाली राजमार्ग के लिए कहर बनकर टूटी। दो पांखी के समीप कई सौ मीटर हिस्सा शिप्रा नदी में समा गया। बमुश्किल पहाड़ी काट आवाजाही सुचारू करवाई गई। मंगलवार को विशालकाय बोल्डर को हटाने के लिए एनएच को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।भारी भरकम मशीनों से बोल्डर हटाने का प्रयास किया गया।क्षइस दौरान कई बार जाम लगा रहा। पुलिसकर्मी एक एक कर वाहनों को निकालते रहे। देर शाम तक खैरना बाजार तक वाहनों की कतार लग गई। वाहन रेंगते रहे। बमुश्किल शाम आवाजाही सुचारू हुई।