= सीएचसी के चिकित्सक ने पुलिस को सौंपी तहरीर
= नवजात व अविवाहिता बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर
= पुलिस जांच में जुटी
(((दलिप सिंह/हरीश चंद्र/भाष्कर आर्या की रिपोर्ट)))
नवजात बच्चे को फेंकने वाली अविवाहिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है फिलहाल नवजात व अविवाहिता को सीएचसी गरमपानी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। पुलिस जांच में जुट गई है।
बीते रविवार देर शाम समीपवर्ती गांव की एक अविवाहिता सीएचसी गरमपानी पहुंची। उसकी मां व चाची भी साथ थी। प्रसव पीड़ा से कराह रही अविवाहिता को अस्पताल के करीब ही प्रसव हो गया। आसपास किसी को ना देख अविवाहिता ने बच्चे को अस्पताल परिसर के समीप ही फेंक कर फरार होने की प्रयास किया पर अस्पताल कर्मियों व स्थानीय लोगों तक सूचना पहुंचने पर बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं अविवाहिता को भी उपचार के लिए अस्पताल मैं भर्ती कर लिया गया। लोगों में गहरा रोष व्याप्त रहा। बाद में अविवाहिता व नवजात को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। इधर सीएचसी के चिकित्सक डा. विजय कुमार की तहरीर पर चौकी पुलिस खैरना में अविवाहिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। चौकी इंचार्ज गुलाब सिंह कंबोज के अनुसार मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।