= सुहाग की रक्षा को रखा व्रत, शाम को हुई पूजा अर्चना
= आपदाग्रस्त खैरना गरमपानी क्षेत्र में मनाया गया करवाचौथ पर्व

(((पंकज नेगी/मनोज पडलिया/दीपू लटवाल की रिपोर्ट)))

भीषण आपदा तथा खौफनाक मंजर भी सुहागिनों की आस्था डिगा न सकी। दिन भर भूखे प्यासे रहकर सुहाग की रक्षा को व्रत रखा। पति के दीर्घायु होने की कामना की।

भीषण आपदा के बाद भी करवा चौथ पर्व क्षेत्र में उत्साह से मनाया गया सुहागिन महिलाओं ने अपने सुहाग की रक्षा को दिनभर व्रत लिया देर शाम उत्तरवाहिनी शिप्रा व कोसी नदी के संगम के समीप पति की पूजा के समय पूजा अर्चना कर व्रत पूरा किया पति के दीर्घायु होने की कामना की गई। बीते 18-19 अक्टूबर की रात में काफी नुकसान होने के बावजूद सुहाग की रक्षा को महिलाओं ने बढ़ चढ़कर त्यौहार मनाया।