= दोपांखी क्षेत्र में खतरे वाले स्थानो को पैदल ही पार कर रहे यात्री
= एनएच प्रशासन ने हाईवे खोलने को युद्धस्तर पर किया कार्य तेज

(((हरीश चंद्र/महेन्द्र कनवाल/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))

गरमपानी खैरना क्षेत्र में जल प्रलय के बाद हालात जस के तस हैं। लोग परेशान हैं। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर आवाजाही करने वालों का तांता लगा हुआ है। दोपांखी क्षेत्र में लोग जान जोखिम में डाल अस्थाई मार्ग से पैदल आवाजाही कर रहे हैं।

रविवार को केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के दौरे से पहले एनएच प्रशासन ने हाईवे को खोलने की जद्दोजहद शुरू की। दोपांखी क्षेत्र में हाईवे का करीब पांच सौ मीटर हिस्सा बह जाने के बाद थुआ की पहाड़ी को काट आवाजाही के लिए अस्थाई रास्ता तैयार किया गया है। लोग पैदल ही इसी खतरे वाले स्थान पर जान जोखिम में डाल आवाजाही कर दूसरी ओर जा रहे हैं।

रविवार को आवाजाही करने वालों का तांता लगा रहा। पुलिस प्रशासन तथा एनएच ने अपनी निगरानी में लोगों को आवाजाही करवाई।उधर लोहाली क्षेत्र तथा भोर्या बैंड में भी हाईवे को खोलने के लिए युद्धस्तर पर कार्य तेज कर दिया गया है। एनएच विभाग के सहायक अभियंता केएस बोरा के अनुसार जल्द से जल्द हाईवे पर यातायात सुचारू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।