= खाद्यान्न सामग्री के पैकेट किए गए वितरित
= लोगों ने पूरे क्षेत्र को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग

(((कुबेर जीना/अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))

आपदा के चार दिन बीतने के बाद आखिरकार प्रशासन ने आपदा प्रभावितों की सुध ले ली है। आपदा प्रभावितों को राशन किट वितरित किए गए हैं। स्थानीय लोगों ने पूरे क्षेत्र को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की भी मांग उठाई है।
शनिवार को नायब तहसीलदार केएन पुरी की अगुवाई में तहसील कर्मियों ने क्षेत्र के करीब पचास आपदा प्रभावितों को राशन किट वितरित किए। अपना सब कुछ गंवा चुके आपदा प्रभावितों को खाद्यान्न सामग्री बांटी गई। स्थानीय लोगों ने पूरे क्षेत्र को आपदा प्रभावित घोषित किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। कहा कि क्षेत्र आपदा ग्रस्त हो चुका है व्यवसाय पटरी से उतर गया है। ऐसे में खाने-पीने के लाले पड़ गए हैं। पूरे क्षेत्र को आपदा प्रभावित घोषित किया जाए। राशन सामग्री वितरित करने में गोपाल अधिकारी, राजेंद्र गोस्वामी, भुवन, कुलदीप, दीपक, मान सिंह गौरव पिनारी आदि मौजूद रहे।