= प्रभावित परिवारों को दवाइयां व खाद्य सामग्री वितरित करने का कार्य शुरू
= आसपास के क्षेत्रों में भी शुरू हुआ रेस्क्यू अभियान
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
मूसलाधार बारिश से प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री बांटने तथा आसपास फंसे लोगों के रेस्क्यू को अब रानीखेत से पहुंची 14 डोगरा रेजीमेंट के जवानो ने कमान संभाल ली है। अल्मोड़ा से एनडीआरएफ की एक टीम भी मैदान में डट गई है।
फिलहाल डोगरा रेजीमेंट के जवानों ने प्रभावित परिवारों को राशन व दवाइयां वितरित करना शुरू कर दिया।
घिंघारीखाल रानीखेत से 14 डोगरा रेजीमेंट की टीम खैरना पहुंच गई है। टीम ने जीआइसी खैरना, सीएचसी गरमपानी में शिफ्ट किए गए लोगों तथा आसपास राहत सामग्री बांटने का कार्य शुरू कर दिया है। टीम में शामिल चिकित्सकों के दल ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच भी शुरु कर दी है। अल्मोड़ा से एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है। डोगरा रेजीमेंट तथा एनडीआरएफ के जवानों ने अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर जगह जगह फंसे लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का कार्य शुरु कर दिया है। कैंची धाम की ओर एक टीम रवाना होने के साथ ही एक टीम बेतालघाट रवाना कर दी गई है। टीम में दो मेजर छह जेसीओ तथा 72 जवान शामिल है। सेना के पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।