= प्रशासन ने एहतियातन उठाए कदम
= बढ़ाई गई निगरानी, उच्चाधिकारियों को भेजी गई रिपोर्ट
= मल्लाकोट क्षेत्र में बरसाती गधेरे ने मचाई तबाही काश्तकारों के खेत मलवे से पटे
(((दलिप सिंह नेगी/अंकित सुयाल/कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))
लगातार बारिश से आसपास के गांवों कि कई आवासीय मकान खतरे की जद में आ गए हैं । एहतियात के तौर पर प्रशासन ने चारो परिवारों को बरात घर वह पड़ोस के मकानों में शिफ्ट कर दिया है। निगरानी भी बढ़ा दी गई है। मल्लाकोट क्षेत्र में बरसाती गधेरे ने किसानों की उपज बर्बाद कर दी है।
बारिश से अब हालात बिगड़ने लगे हैं। बेतालघाट ब्लॉक के बजेडी गांव में जगदीश सिंह का आंगन ध्वस्त हो गया है जबकि उनके भाई पान सिंह के मकान में मलबा घुस गया है। मकान खतरे की जद में फिलहाल राजस्व विभाग की टीम ने पान सिंह के परिवार को दूसरे मकान में शिफ्ट करा दिया है वहीं अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे निगलाट तथा भवाली गांव व बुधलाकोट गांव में भी तीन परिवारों को अलग-अलग जगह शिफ्ट कर दिया है खतरा बढ़ने की आशंका से एहतियातन ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। राजस्व उपनिरीक्षक गौरव रावत के अनुसार निगरानी भी बढ़ा दी गई है। बुधलाकोट निवासी चंदन तिवारी के आंगन वह मकान पर भी भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। तड़ी गांव में भी उमेश चंद्र का मकान क्षतिग्रस्त हुआ है। राजस्व उपनिरीक्षक विजय नेगी के अनुसार रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। लगातार बारिश से कोसी व शिप्रा नदी भी उफान पर है। नदी तट के समीप रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है। उधर मल्लाकोट गांव में बरसाती गधेरे ने गोपाल सिंह व रमेश सिंह के खेत तबाह कर दिए है। खेतो में मलवा भर गया है। उपज पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है।