= जगह-जगह जलभराव से परेशान हुए स्थानीय लोग
= पानी के साथ गंदगी भी घरों व दुकानों में घुसी
(((भाष्कर आर्या/हरीश कुमार/दलिप सिंह नेगी की रिपोर्ट)))
गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में बनी बरसाती नाली के जगह-जगह बंद होने से बारिश में खामियाजा व्यापारियों को भुगतना पड़ा। बारिश का पानी दुकानों तथा घरो में घुस गया साथ ही बाजार तलैया में तब्दील रहा।
लगातार बारिश से गरमपानी खैरना बाजार में जगह-जगह जलभराव हुआ। राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी पानी भरा रहा। आवाजाही में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दुकानों के अंदर पानी भरने से लोग परेशान रहे। पानी के साथ गंदगी भी लोगों की दुकानों व घरों में घुस गई। कई व्यापारी साफ सफाई करने में जुटे रहे वहीं खैरना क्षेत्र में पहाड़ी से पत्थर गिरने से लोग दहशत में आ गए। क्षेत्रवासियों ने बरसाती नाली खोले जाने की पुरजोर मांग उठाई है।