= जगह-जगह भूस्खलन का मलवा दे रहा दुर्घटना को दावत
= रात के वक्त जोखिम हो रहा दोगुना

(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))

गांवों को जोड़ने वाले मोटर मार्ग बदहाली का दंश झेल झेल रहे हैं। ग्रामीण जान हथेली पर रख आवाजाही को मजबूर है बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। ग्रामीणों ने मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की मांग उठाई है।
रानीखेत खैरना मोटर मार्ग से कोटखुशाल तथा खुशालकोट गांवों को जोड़ने वाला मोटर मार्ग बद से बदतर हालत में पहुंच चुका है। जगह-जगह पहाड़ी से गिरा मलवा दुर्घटना को दावत दे रहा है वही ध्वस्त सुरक्षा दीवारें बड़े खतरे की ओर इशारा कर रही है। बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। गांवों के लोग जान हथेली पर रख आवाजाही को मजबूर है। रात्रि के वक्त जोखिम दोगुना बढ़ जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार मोटर मोटर मार्गो को दुरुस्त करने की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष गजेंद्र नेगी ने तत्काल मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की मांग दोहराई है। उपेक्षा पर आंदोलन का ऐलान किया है।