= लगभग 18 करोड से भी ज्यादा की लागत से तैयार पंपिंग पेयजल योजना का कार्य अंतिम चरण में
= अधिशासी अभियंता का दावा जल्द शुरु होगी जलापूर्ति
(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))
उत्तरवाहिनी शिप्रा व कोसी नदी में बनी बहुप्रतीक्षित पेयजल योजनाओं का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। करीब 18 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की लागत से तीन पेयजल योजनाओं से करीब 13 ग्राम पंचायतों के सैकड़ों परिवार लाभान्वित हो जाएंगे। योजनाओं का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है।
उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी में रामगढ़ के समीप करीब सात करोड़ रुपये की लागत से तैयार बारगल कफूल्टा तथा कोसी नदी में भुजान के समीप मझेडा ब्यासी 4.99 करोड़ तथा थापली गांव के समीप कोसी नदी पर 6.81 करोड़ रुपये की लागत से बनी धारी खैरनी पंपिंग पेयजल योजनाओं का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। तीनों योजना से बेतालघाट ब्लॉक की करीब 13 ग्राम पंचायतों के सैकड़ों परिवार लाभान्वित हो जाएंगे। बूंद-बूंद पानी को तरस रहे गांव से पानी का संकट खत्म होगा। जल निगम जल निगम रामनगर के अधिशासी अभियंता एनके गोयल के अनुसार पंपिंग पेयजल योजनाओं का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। दावा किया है कि जल्द ही पेयजल आपूर्ति सुचारू हो जाएगी। इसके लिए बकायदा कर्मचारियों को दिशा निर्देश भी दिए जा चुके हैं। पंपिंग पेयजल योजना से पेयजल आपूर्ति शुरू होने के बाद अब गांव के लोगों को राहत मिल सकेगी।