= कांग्रेस की नीति रिती गांव के लोगों को बताई
= भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने का किया आह्वान
= ग्रामीणों ने हाईकमान से हेमा आर्या को विधानसभा चुनाव में टिकट देने की उठाई मांग
(((हरीश चंद्र/पंकज नेगी/महेंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))
गांवो में लगातार लंबे समय से सक्रिय हेम आर्या ने बेतालघाट गांवों के तमाम गांवो का ताबड़तोड़ दौरा किया। तमाम लोगों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। ग्रामीणों ने भी हेम के पक्ष में मजबूती से खड़े रहने का संकल्प लिया। कहा कि हेम आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट के मजबूत दावेदार होंगे।
कांग्रेसी नेता हेम आर्या ने धनियाकोट, सिमलखा, बसगांव, हरौली, वर्धो, हल्सो, जावा, तिवारीगांव नैनीचैक, लोहाली, आटाखास आदि क्षेत्रों में ताबड़तोड़ दौरे किए। ग्रामीणों से भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। कहा कि महंगाई से आम आदमी परेशान है। महंगाई से जीना दुश्वार हो चुका है। कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता निश्चित रूप से भाजपा को सबक सिखाएगी। ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव में हेम आर्या को पार्टी का उम्मीदवार घोषित करने की मांग उठाई । कहा कि हेम ही सबसे मजबूत दावेदार हैं। इस दौरान पूरन सिंह, देवेंद्र सिंह, चंदन सिंह, रतन सिंह, हिम्मत सिंह, आनंद भट्ट, नारायण, गोपाल दत्त भट्ट, देवेंद्र बिष्ट, कांति बल्लभ, पूरन सिंह, कमलेश, मोहन चंद, प्रकाश आर्या, ललित मोहन, प्रेम प्रकाश, जयकिशन आर्या, हरीश चंद्र, दिनेश चंद्र, रमेश आर्या, सुरेश आर्या, गिरीश चंद्र, मोहन आर्या, अनिल, महेद्र आदि मौजूद रहे।