Breaking-News

सीएचसी में दिया जा चुका है विशेष प्रशिक्षण
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत किया गया प्रशिक्षित

गरमपानी : दैवीय आपदा के दौरान अब आशा कार्यकर्ता भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। बकायदा इसके लिए उन्हें विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। सीएचसी गरमपानी व बेतालघाट में आशा कार्यकर्ताओं को आपदा के दौरान राहत व बचाव के लिए विभिन्न तौर तरीके बताए गए है।
भारी बरसात के दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन होने व अन्य दिक्कतों के चलते राहत व बचाव कार्य में एसडीआरएफ, प्रशासन, पुलिस की विशेष भूमिका रहती है। घायलो को अस्पताल तक पहुंचाने में स्वास्थ कर्मी भी बढ़-चढ़कर भागीदारी करते हैं पर अब आपदा के दौरान आशा कार्यकर्ता नई भूमिका में नजर आएंगी। इसके लिए बकायदा उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। मुख्य प्रशिक्षक विनोद जोशी आशा कार्यकर्ताओं को आपदा प्रबंधन, दुर्घटना, भूकंप, सांप के काटने, नदी क्षेत्र में डूबने, डायरिया, आग पर काबू पाने तथा आवारा कुत्तों के हमलावर होने पर बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दे चुके हैं। वहीं चिकित्सक योगेश कुमार ने विशेष परिस्थिति में सीपीआर देने में आशा कार्यकर्ताओं को दक्ष किया हैं। सीएचसी गरमपानी में करीब 39 आशा कार्यकर्ताओं को विशेष प्रशिक्षण दिया भी जा चुका है सीएचसी बेतालघाट में भी इतने ही आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है।। आशा कार्यकर्ताओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत दिया गया।