= ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य के नेतृत्व में पहुंचे हाईवे पर
= तत्काल अतिक्रमण हटाए जाने की उठाई मांग
= मनमानी पर आंदोलन का ऐलान
(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))
गांव को जाने वाले वर्षों पुराने रास्ते पर अतिक्रमण के मामले पर ग्रामीणों का सब्र जवाब दे गया। ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत के नेतृत्व में ग्रामीण अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर आ धमके। तत्काल अतिक्रमण हटाए जाने की मांग उठाई। दो टूक चेताया कि यदि मनमानी हुई तो आंदोलन शुरू किया जाएगा।
बाजार क्षेत्र से देवी मंदिर के समीप से डोबा गांव को जाने वाला वर्षों पुराना पैदल मार्ग है। इसी मार्ग से गांवों के लोग आवाजाही करते हैं। उपज को भी इसी मार्ग से बड़ी मंडियों तक भेजा जाता है। कुछ दिन पूर्व मार्ग पर एक व्यक्ति द्वारा लोहे के एंगल लगाए जाने से ग्रामीण भड़क उठे। सूचना गांव को भिजवाई गई। वही तहसील प्रशासन को भी लिखित में सूचना भेजी गई। शनिवार को ग्राम प्रधान कमला देवी व क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपा देवी के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण हाईवे पर आ धमके। अतिक्रमण हटाए जाने की पुरजोर मांग उठाई। कहा की मनमानी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तत्काल अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की। राजस्व विभाग की टीम ने भी अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान नायब तहसीलदार कुंदन पुरी गोस्वामी, राजस्व उपनिरीक्षक विजय नेगी, पूर्व ग्राम प्रधान आनंद सिंह पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र बिष्ट, चंदन सिंह, हरैदर सिंह, दीपक बिष्ट, मनोज बिष्ट, राजेंद्र सिंह,भुवन बिष्ट, हरीश सिंह आदि मौजूद रहे।