= भुजान रिची मार्ग पर नौघर क्षेत्र की घटना
= बाल बाल बचे बाईक सवार
= हो हल्ला होने पर जंगल की ओर भागा गुलदार
= क्षेत्रवासियों ने उठाई पिंजरा लगाए जाने की मांग
(((मनोज पडलिया/हरीश चंद्र/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))
तमाम गांवो में कई मवेशियों को मार डालने के बाद गुलदार अब इंसानो पर हमलावर होने लगे हैं। नौघर क्षेत्र में गुलदार ने बाइक सवारो पर हमला बोल दिया। संयोगवश बाइक सवार बाल-बाल बच गए। बाइक रपटने से मामूली चोट पहुंची। ग्रामीणों ने पिंजरा लगाए जाए की मांग उठाई है।
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर बमस्यू क्षेत्र में महिला पर हमला करने तथा बजोल क्षेत्र में एक साथ तीन गुलदार देखे जाने के बाद भुजान रिची मोटर मार्ग पर नौघर क्षेत्र में बाइक से घर जा रहे बेतालघाट तहसील में कार्यरत विरेंद्र व गांव के ही एक अन्य युवक रवि पर घात लगाए गुलदार ने हमला बोल दिया। एकाएक गुलदार के बाइक की ओर दौड़ने से बाइक सवार घबराकर रपट गए। दोनों ने चीख पुकार मचा दी। हो हल्ला होने पर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। हल्ला होने पर गुलदार जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ। बाइक रपटने से दोनों युवक मामूली रूप से चोटिल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें घर पहुंचाया गया। स्थानीय जानकी लोहिया, मनोज पडलिया, प्रदीप पंत, लता आर्या, प्रवीण पडलिया ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग उठाई है। कहा कि मवेशियों को मार डालने के बाद अब गुलदार आवाजाही करने वालों पर हमलावर हो रहे हैं जिससे हादसे का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने गांव में पिंजरा लगा गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग उठाई है।