= लगातार बढ़ती संक्रमितो की संख्या पर लिया गया निर्णय
= मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश
= दोनो विद्यालयों को किया जाएगा सैनिटाइज
= शिक्षकों, कर्मचारी व छात्रों को कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश

(((दलिप सिंह नेगी/महेंद्र कनवाल/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))

जीआइसी रातीघाट व भतरौजखान में नौनिहालों के कोरोना संक्रमित पाए जाने ने के बाद अब शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने दोनों विद्यालयो को बीस अक्टूबर तक बंद रखने के आदेश दिए हैं तब तक विद्यालय को सैनिटाइज कराया जाऐगा। शिक्षकों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थी कोरोना जांच कराऐंगे।
विद्यालयो के नौनिहालों के संक्रमित पाए जाने के बाद अब स्वजन भी संक्रमित पाए जा रहे हैं बेतालघाट ब्लॉक में संक्रमितो की संख्या 16 पहुंच गई है। जीआइसी रातीघाट व भतरौजखान में अध्ययनरत नौनिहालों तथा स्वजनों के भी संक्रमित पाए जाने के बाद शिक्षा विभाग ने भी कदम उठा लिए हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता ने फिलहाल बीस अक्टूबर तक जीआइसी रातीघाट व भतरौजखान को बंद करने के निर्देश दिए हैं। विद्यालयो के बंद रहने तक विद्यालय को सैनिटाइज कराने के साथ शिक्षकों, कर्मचारियों तथा विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहालों को कोविड जांच के निर्देश दिए गए हैं। इधर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सतीश पंत के अनुसार फिलहाल शनिवार को कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर सौ से ज्यादा स्वैब के नमूने जुटाए गए हैं। कहा की कोरोना का ग्राफ ना बढ़े इसके लिए विशेष टीम का गठन कर ठोस कदम उठाए गए हैं। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक जांच कराने का आह्वान किया है।