संक्रमितो की अंतेष्टि कोविड घाट में करने की मांग
खैरना शमशान घाट में अंतेष्टि से बड़ सकता है खतरा
गरमपानी : कोरोना संक्रमितो की अंत्येष्टि के लिए अलग से कोविड घाट बनाए जाने की मांग उठने लगी है। उत्तरवाहिनी शिप्रा व कोसी के तट पर ही संक्रमितो की अंत्येष्टि होने से गांवों में संक्रमण बढ़ने का खतरा है। कई गांवों के लोग कोसी व शिप्रा के पानी का इस्तेमाल मवेशियों को के साथ ही खुद की प्यास बुझाने के लिए भी करते हैं।
कोरोना लगातार पांव पसार रहा है। कई लोग जान तक गंवा दे रहे हैं। ऐसे में कई कोरोना संक्रमितो की अंत्येष्टि उत्तरवाहिनी शिप्रा व कोसी नदी के तट पर सरकारी गाइडलाइन के अनुसार की गई है पर अब लोगों ने अलग से कोविड-घाट बनाने की मांग उठाई है ताकि संक्रमण का खतरा टाला जा सके। उत्तरवाहिनी शिप्रा तथा कोसी नदी के तट पर स्थित श्मशान में हालांकि पूरे नियमों के साथ संक्रमितो की अंत्येष्टि होती है। पर आगे जाकर शिप्रा तथा कोसी का पानी कई लोगों की प्यास बुझाता है। इसी नदी से कई पेयजल व सिंचाई योजनाएं भी बनी हुई है। मवेशी भी इसी नदी का पानी पीते हैं। लोगों ने गांवों में संक्रमण रोकने के लिए अलग से कोविड घाट बनाए जाने की मांग की है।