= अंगद रावण संवाद ने मचाया धमाल
= सैमधार की रामलीला देखने को उमड़ रहा जनसैलाब

(((हरीश कुमार/पंकज नेगी/मनीष कर्नाटक/भाष्कर आर्या की रिपोर्ट)))

रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर जनौली क्षेत्र स्थित सैमधार में रामलीला मंचन की धूम मची हुई है। दूर-दराज से लोग रामलीला मंचन का लुफ्त उठाने पहुंच रहे हैं । अंगद रावण संवाद की प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।उधर बेतालघाट, नौघर तथा लोहाली क्षेत्र में भी रामलीला मंचन जारी है।
स्टेट हाईवे पर जनौली क्षेत्र में दूरदराज के गांवो से लोग रामलीला का लुफ्त उठाने पहुंच रहे हैं। रामलीला का शानदार मंचन किया जा रहा है। दीपक मेहरा ने रावण तथा अंगद की भूमिका में सुरेंद्र मेहरा ने शानदार अभिनय के दम पर समा बांधा। लोगों को देर रात तक रुकने को मजबूर कर दिया। बीच-बीच में हास्य कलाकारों ने दर्शकों को लोटपोट किया। अंगद रावण संवाद से दर्शक तालियां बजाने को मजबूर हो गए। रामलीला कमेटी सदस्य व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। वहीं नौघर, बेतालघाट तथा लोहाली क्षेत्र में भी रामलीला मंचन की धूम मची है।