= जीआईसी रातीघाट में अध्ययनरत नौनिहाल के संक्रमित पाए जाने के बाद स्वजनों के लिए गए थे स्वैब के नमूने
= बेतालघाट ब्लॉक में संक्रमितो की संख्या पहुंची 12
= चिकित्सकों ने किया जागरूक रहने का आह्वान
(((दलिप सिंह नेगी/मनीष कर्नाटक/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))
कुछ दिन शांत रहने के बाद अब कोरोना ने एक बार फिर पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। जीआइसी रातीघाट के चार नौनिहालों के संक्रमित पाए जाने के बाद अब हली गांव में एक विद्यार्थी के सात स्वजन संक्रमित पाए गए हैं। फिलहाल सभी को होम आइसोलेट किया गया है। अन्य गांवों में स्वैब के नमूने लेने का कार्य तेज कर दिया गया है।
बीते दिनों जीआइसी रातीघाट में हुई कोरोना सेंपलिंग में चार तथा जीआइसी भतरौजखान में भी एक नौनिहाल के संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित नौनिहालों के स्वजनों के भी स्वैब के नमूने लेने का कार्य तेज कर दिया। हली गांव में लिए गए स्वैब के नमूने में संक्रमित छात्र के करीब सात स्वजन कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश पंत ने इसकी पुष्टि की है। अन्य संक्रमित नौनिहालों के स्वजनों के स्वैब के नमूने लेने का कार्य भी तेज कर दिया गया है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश पंत ने सैंपलिंग में लोगों से सहयोग करने के साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम को जागरूक रहने का आह्वान किया है। गांवों में जागरूकता अभियान भी शुरू कर दिया गया है। बेतालघाट ब्लॉक में अब कोरोना संक्रमितो की संख्या 12 पहुंच चुकी है।