= महिला सभागार में हुआ कार्यक्रम
= बैंक से संचालित योजनाओं की भी दी गई जानकारी
(((हरीश कुमार/अंकित सुयाल/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
महिला सभागार गरमपानी में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। बैंक से संचालित योजनाओं के बारे में भी बताया गया।
सभागार में नैनीताल डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के तत्वाधान में हुए वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को दीनदयाल योजना व मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। शाखा प्रबंधक राजीव चौधरी ने बैंक से दी जाने वाली योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि उप महाप्रबंधक आरती ने योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस दौरान साधन सहकारी समिति वर्धो सचिव गोपाल जैड़ा, गौरव पढ़लिया, दीपक बर्गली, गोपाल रावत, पूरन चंद्र दलीप सिंह आदि मौजूद रहे।