= बेतालघाट ब्लॉक के कालाखेत व चंद्रकोट में चलाया गया विशेष अभियान
= आगे भी जारी रहेगा अभियान नष्ट की जाएगी भांग की खेती
(((कुबेर सिंह जीना/भाष्कर आर्या/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रदर्शनी के निर्देश पर पुलिस टीम ने “नशा मुक्त समाज तथा नशे की जड़ पर प्रहार” अभियान के तहत भांग की खेती को नष्ट किया गया। दो गांवों में करीब पचास नाली क्षेत्र में भांग के पौधों को नष्ट किया गया।
पर्वतीय क्षेत्रों में नशे पर अंकुश लगाने के मकसद से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना पुलिस बेतालघाट ने थानाध्यक्ष बलवंत सिंह कंबोज तथा उपनिरीक्षक नीरज चौहान के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया। टीम ब्लॉक के सुदूर चंद्रकोट तथा कालाखेत गांव पहुंची जहां अभियान चलाकर करीब पचास नाली क्षेत्र में भांग की खेती को नष्ट कर दिया गया। चेतावनी दी कि यदि अवैध भांग की खेती की गई तो फिर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम ने गांव के लोगों से भी नशे को खत्म करने को सहयोग करने का आह्वान किया। अभियान में पुलिस के साथ ही राजस्व पुलिस की टीम भी मौजूद रही।